- पहला पन्ना
- धर्म
- 12 अप्रैल तक का जानिए अपना राशिफल?

मेष राशि - रविवार प्रातः से मंगलवार दोपहर तक छोटी-लंबी यात्रा, शुभ समाचार, परिवार में मांगलिक कार्य, धार्मिक आस्था बढ़ेगी, छोटे भाई-बहन से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी. मंगलवार दोपहर से वृहस्पतिवार तक घर-बाहर सभी जगह कार्य में अवरोध, विवाद एवं मतभेद, आर्थिक क्षति, मन में क्रोध व झल्लाहट, खर्च की अधिकता, महत्वपूर्ण कार्य में बाधा का सामना संभव. अतः इस दिन सभी कार्य/निर्णय में सर्तकता हितकर रहेगी. इस दौरान मां या मां समान महिला की मदद करें और उसका आर्शीवाद लें. शुक्रवार- शनिवार का दिन मनोरंजन, रूके कार्य में सफलता, मुलाकात, पार्टी का आलम रहेगा. पूर्वानुमान गलत हो सकते हैं, बड़ी सफलता के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी.
Don't Miss